Loading

नई दिल्ली/मुंबई: टीकेएम यानी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अगस्त में 22,910 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की। वहीं वाहन बिक्री में बजाज के लिए अगस्त महीना किफायती नहीं साबित हुआ। बजाज ऑटो की बिक्री अगस्त में 15 प्रतिशत घट गई।

अगस्त 2022 में के मुकाबले अगस्त 2023  किफायती
टीकेएम यानी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की  पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 53 प्रतिशत बढ़कर 22,910 इकाई हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 14,959 इकाई का था। समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,970 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,940 इकाई रहा। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री व रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि मजबूत बिक्री और बढ़ी हुई मांग ब्रांड के प्रति ग्राहकों की लगातार बढ़ती रुचि को दर्शाती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की मजबूत मांग जारी है।

बजाज ऑटो की बिक्री अगस्त में 15 प्रतिशत घटी 
बजाज ऑटो की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत घटकर 3,41,648 इकाई रह गयी। कंपनी ने अगस्त 2022 में 4,01,595 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अगस्त 2022 में बेची गई 2,56,755 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत गिरकर 2,05,100 इकाई रह गई।अगस्त में कुल वाहन निर्यात सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,36,548 इकाई रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,44,840 इकाई था। 

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,85,031 इकाई रह गई, जो अगस्त 2022 में 3,55,625 इकाई थी। हालांकि, अगस्त 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,24,211 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,21,787 इकाई था। (एजेंसी)





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *