मुंबई: टीवीएस की ओर से रेडर 125 के सुपर स्क्वॉड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को मार्वल के ब्लैक पैंथर और आयरन मैन थीम पर लॉन्च किया है। ये बाइक ब्लैक पैंथर जैसे आइकॉनिक मार्वल सुपर हीरोज से इंस्पायर्ड हैं। इस बाइक का टारगेट यूथ जनरेशन है।

नए डिजाइन में इस बाइक के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 11.2 बीएचपी और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 98,919 रुपये है।

लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद TVS के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने बताया है कि, ‘मार्वल के साथ कोलैबरेशन में अब TVS Raider का सुपर स्क्वॉड एडिशन लॉन्च कर हमने एक और सफल कदम बढ़ाया है। TVS Raider लगातार ग्रोथ कर रही है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसके सुपर स्क्वॉड एडिशन को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *