Loading

तोक्यो: जापान (Japan) की वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (Toyota Motor Company) ने भारत में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में उसके दो संयंत्र पूरी क्षमता पर परिचालन कर रहे हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही। 

यहां ‘जापान मोबिलिटी शो’ (Japan Mobility Present) के मौके पर मीडिया से अलग से बात करते हुए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के बोर्ड के सदस्य और कार्यकारी उपाध्यक्ष योइची मियाजाकी (Yoichi Miyazaki) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी भारत में अपने संयंत्र के पूरे क्षमता इस्तेमाल पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी देश में क्षमता बढ़ाने के लिए नया निवेश करेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में चर्चा शुरू कर दी है।” उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-महामारी के बाद ऊंचे खंड की कारों की मांग विशेषरूप से बढ़ी है।” 

मियाजाकी ने कहा, ‘‘कोविड के बाद अन्य देशों की तुलना में भारत में बाजार का पुनरुद्धार काफी मजबूत है। ऐसे में हमारा मानना है कि भारत में मांग भी बहुत मजबूत है।” बेंगलुरु स्थित टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उद्यम है। यह उद्यम दो संयंत्रों का परिचालन करता है, जिनकी सामूहिक सालाना उत्पादन क्षमता 3.42 इकाई की है।

यह भी पढ़ें

बढ़ी मांग की वजह से वाहन कंपनी अब भारत में तीसरा कारखाना लगाना चाहती है। मियाजाकी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भारत में कार बाजार धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वहां बड़ी कारों की स्वीकार्यता भी बढ़ी है। (एजेंसी)





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *