मुंबई: भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung को अपने नए लॉन्च किए गए Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन के लिए 150,000 प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है। Samsung ने भारत में अपनी पांचवीं पीढ़ी के फोल्डेबल डिवाइस के लिए 27 जुलाई, 2023 को प्री-बुकिंग शुरू की और 17 अगस्त, 2023 को बंद हुई।
सैमसंग इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, राजू पुल्लन ने कहा, ‘हमें भारत में अपने पांचवी जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन को मिली शानदार प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुशी मिली है। भारत में ‘मेड इन इंडिया’ Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को मिली प्री-बुकिंग पिछली जनरेशन के फोल्डेबल को मिली प्री-बुकिंग के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा है, जो हमारे फोल्डेबल स्मार्टफोन की मांग और बढ़ती पसंद को दर्शाती है।’
टियर 1 और 2 शहरों से सैमसंग के Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की काफी ज्यादा मांग है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.4 गुना ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि टियर 3 और 4 शहरों में भी मांग में वह तेजी देखने को मिल रही है जिससे प्रदर्शित होता है कि भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन का ट्रेंड बढ़ रहा है।
फोल्डेबल्स का प्रचलन बढ़ाने के लिए सैमसंग ने अपने वितरण के फुटप्रिंट्स को बढ़ाते हुए Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 भारत में 10,000 स्टोर पर उपलब्ध कराए हैं। इससे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन 6,000 स्टोर पर मिलते थे। कंपनी ने फोल्डेबल के लिए डिजिटल मीडिया, ओएलवी (ऑनलाइन वीडियो), टीवी, ओओएच और प्रिंट में 360-डिग्री कैंपेन भी चलाया है।
Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 दोनों में ही IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो एवं बैक कवर, दोनों पर कॉर्निंग® गोरिल्ला® ग्लास विक्टस® 2 की सुरक्षा है। Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 में नया इंटीग्रेटेड हिंज मॉड्यूल, ड्युअल रेल स्ट्रक्चर के साथ इन्हें बाहरी चोट से सुरक्षा देता है।
Galaxy Z Flip 5 (256 जीबी) को 85,999 रुपये में और Galaxy Z Fold 5 (256 जीबी) 138999 रुपये में उपलब्ध हैं। ये कीमत भारत में सीमित समय तक लागू हैं।