मुंबई: मौजूदा सरकार का मेड इंडिया स्टार्टअप अब रंग दिखाने लगा है। इस स्कीम के तहत कई ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में आ रहा है, जिसकी धूम भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक जा पहुंची है। तकनीकी के रेस में अपनी जगह बनाते हुए भारत की स्टार्टअप कंपनी ने एक स्मार्ट रिंग लॉन्च की है, जिसे भारत के बाहर विदेशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

यह पहली मेड इन इंडिया स्मार्ट रिंग है। इस स्मार्ट रिंग को आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन सेल में स्थित स्टार्टअप म्यूज वियरेबल्स ने विकसित किया है। यह एडवांस स्वास्थ्य ट्रैकिंग और कॉन्टेक्ट-लेस पेमेंट फीचर के साथ आती है। इस स्मार्ट रिंग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताएं होंगी।

इस स्मार्ट रिंग से आप आप हार्ट रेट को माप पाएंगे। इसके अलावा हार्ट रेट के जरिए यह बॉडी रिकवरी लेवल्स को भी ट्रैक कर पाएगी। साथ ही बॉडी टेम्परेचर समेत SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद होगा।इसके अलावा रिंग वन नींद और झपकी का पता लगाता है। इसके साथ ही नींद के स्टेज का विश्लेषण भी करता है ताकि नींद को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए पर्सनलाइज्ड इनसाइट दे सके।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *