Republic Day Deal On Cellphone: फोन खरीदने के प्लान है तो अमेजन पर 3 बड़े ऑफर मिल रहे हैं. पहला ऑफर लावा के फोन पर है जिसमें 26 जनवरी को फ्लैट 26% का डिस्काउंट मिलेगा. दूसरे ऑफर में 31 जनवरी तक 40% का ऑफ मिलेगा. तीसरे ऑफर ओप्पो के न्यू लॉन्च फोन पर है जिसे 5 हजार कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Amazon All Offers And Presents
1-Oppo A78 5G (Glowing Black, 8GB RAM, 128 Storage) | 5000 mAh Battery with 33W SUPERVOOC Charger| 50MP AI Digital camera | 90Hz Refresh Price
Information Reels
- 5G नेटवर्क वाले इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है जो डील में 14% के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 1,899 रुपये का कैशबैक है और 18,049 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है.
- फोन का कैमरा बेहद शानदार है. फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा है. कैमरे से 108MP की अल्ट्रा क्लीयर इमेज, पोट्रेट और भी कई तरह के अमेजिंग फोटो क्लिक कर सकते हैं. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं. फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन है.
- फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो फुल डे चलती है. बैटरी में 33W की फास्ट चार्जिंग है जिससे फोन आधा घंटे में 50% और 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन है. फोन में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज है जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
2-लावा फोन पर रिपब्लिक डे पर मिलेगा ऑफर
26 जनवरी दिन में 12 बजे से लावा के सभी फोन पर एक स्पेशल डील मिलेगी. सेल में लावा के फोन खरीदने पर फ्लैट 26% का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज बोनस अलग से मिलेगा. इस ऑफर के लिये चेकआउट के समय LAVA26 कूपन कोड अप्लाई करना होगा.
3-31 जनवरी तक स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़
अमेजन से फोन खरीदने पर 31 जनवरी तक एक और ऑफर चल रहा है. स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ में फोन पर 40% तक का डिस्काउंट है. साथ ही कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% या 1,250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.