Redmi A2 Collection Launch Date : शाओमी भारत में नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने खुद अपकमिंग Redmi A2 सीरीज के लॉन्च की तारीख कन्फर्म की है. यह एक एंट्री लेवल फोन होगा. ऐसे में हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि अगर आप एक सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रुक जाइए. कुछ ही दिनों में नया फोन मार्केट में एंट्री लेने वाला है. यह सीरीज भारतीय बाजार में ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध होगी. आइए लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स जानते हैं. 

कब होगी सीरीज लॉन्च और क्या होगी कीमत?

Redmi A2 सीरीज भारत में 19 मई को लॉन्च होगी. सीरीज में दो मॉडल Redmi A2 और Redmi A2+ को लॉन्च किया जाएगा. Redmi A2 सीरीज की कीमत 8,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि Redmi A1 सीरीज को भी इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया था.

Redmi A2 के फीचर्स

Redmi A1 सीरीज MediaTek Helio प्रोसेसर और लेदर जैसी बैक के साथ आई थी. Redmi A2 सीरीज में भी लेदर बैक फिनिश बरकरार रह सकता हैं. दोनों मॉडलों में वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकती है. सीरीज में HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.52-इंच डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट हो सकता है. दोनों में 8MP का डुअल-रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है.  दोनों मॉडल 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकता हैं.

iQOO Neo 8 भी इस महीने होगा लॉन्च

iQOO नया फोन लॉन्च करने की तैयार में है. खबर है कि iQOO Neo 8 चाइना में 23 मई को लॉन्च किया जाएगा.  तारीख की खुद कंपनी ने कंफर्म की है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप फुल डिटेल जान सकते हैं. 

Information Reels

यह भी पढ़ें – मई की इस डेट को लॉन्च होगा iQOO का 120W फास्ट चार्जिंग वाला लेटेस्ट फोन, क्या भारत में भी होगी एंट्री?



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *