Loading

चेन्नई : तमिलनाडु में इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ (ISRO Chairman S. Somnath) ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद (Chess Grandmaster R Praggnanandhaa)  से सोमवार को मुलाकात की। साथ ही दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद को श्रीहरिकोटा देखने के लिए आमंत्रित भी किया।

इस मौके पर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने कहा, “हमें सोमनाथ सर से मिलकर बहुत गर्व महसूस हुआ और यह बहुत गर्व की बात है कि वह हमारे पास आए। यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हमने मेरी यात्रा और प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की और उन्होंने मुझे  श्रीहरिकोटा के लिए आमंत्रित किया। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। एक दिन मैं जरूर वहां जाऊंगा।”

वहीं मुलाकात के बाद  इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने कहा कि हमें प्रगनानंद की उपलब्धि पर बहुत गर्व है। वह अभी विश्व में 15वें नंबर पर है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में वह विश्व में नंबर 1 पर आ जाएगा। इसके लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं। मुलाकात के दौरान इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने इसरो के कामकाज के साथ-साथ उपलब्धियों पर भी चर्चा की और एक गिफ्ट भी दिया।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *