Picture – @Kia_Worldwide

दिल्ली: किआ (Kia) की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 जल्द ही यानी 15 मार्च को एंट्री (Entry) कर सकती है। कार को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट (World Market) में लॉन्च (Launch) किया जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार (Electrical Automobile) को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में लेकर आई थी। EV9 Kia के प्रोडक्ट लाइनअप में EV6 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर (Compact CrossOver) का फॉलो करता है। हालांकि, इस कार की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग (Launching) को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

हो गई फोटो लीक

आगामी किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी के आधिकारिक डिटेल का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इसकी फोटो लीक (Picture Leak) हो गई है। इस लीक के मुताबिक, EV9 का प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV को e-GMP (Electrical World Modular Platform) आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म 350kW तक की फास्ट चार्जिंग (Quick Charging) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर निर्मित कारें ड्राइविंग स्पीड (Driving pace) को सपोर्ट करती हैं।

यह भी पढ़ें

 7 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज 

किआ ईवी9 के कॉन्सेप्ट में ब्रांड सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, जेड-शेप्ड हेडलैंप क्लस्टर और फ्रंट में एलईडी लाइट मॉड्यूल के साथ लोअर पैनल दिया गया है। इसमें क्लियर व्हील आर्च, सी-पिलर के पीछे शार्प किंक, एलॉय व्हील, रूफ रेल्स और ब्लैक ओआरवीएम हैं। इसमें 64kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। जिसे महज 7 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक SUV के डुअल मोटर सेटअप और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आने की संभावना है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *