एपल के iPhone 14 और iPhone 14 plus को आप अब पांच के बजाय 6 कलर में खरीद सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में इन दोनों मॉडल के लिए नए कलर येलो का ऐलान किया था. आप येलो कलर का आईफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेजन से अपने लिए प्रीऑर्डर कर सकते हैं. नए मॉडल की डिलीवरी 14 मार्च से कंपनी शुरू करेगी. इसके अलावा मोबाइल फोन पर आपको 18,050 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के रूप में दिया जा रहा है. यदि आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हुए नया वेरिएंट खरीदते हैं तो आप सस्ते में इसे अपना बना सकते हैं.

इन तीन वेबसाइट से खरीद सकते हैं येलो आईफोन

-अमेजन 
-फ्लिपकार्ट
-Apple.in

iPhone 14 के स्पेक्स

iPhone 14 में आपको 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन को आप दो स्टोरेज ऑप्शन 128 और 256GB में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. कैमरा की बात करें तो बैक साइड में इसमें आपको 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलते हैं और फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. एक बार चार्ज करने पर iPhone 14 लगभग 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है.

इसी तरह iPhone 14 Plus की बात करें तो इसमें आपको iPhone 14 के मुकाबले थोड़ी बड़ी डिस्प्ले मिलती है और ये 6.7 इंच की है. बैटरी बैकअप भी iPhone 14 plus में अच्छा मिलता है और ये करीब 26 घंटे तक वीडियोप्लेबैक ऑफर करता है.

Information Reels

16 मार्च को सैमसंग लॉन्च करेगा 2 फोन

कोरियन कंपनी सैमसंग 16 मार्च को 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 शामिल है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. सैमसंग गैलेक्सी A54 की सीढ़ी टक्कर वनप्लस 11R से होगी. इसमें आपको 6.4 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: एकमात्र प्रोफाइल जिसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं सबके चहेते रतन टाटा, बड़े-बड़े दिग्गजों को नहीं मिलता भाव



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *