नई दिल्ली: दिग्गज टेक और सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। यह अगले साल यानी साल 2024 से उपलब्ध हो जाएगा। यह जानकारी गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में शामिल होने आए गूगल कंपनी के सीनियर अधिकारी ने दिया।
अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी
कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। गूगल के सीनियर उपाध्यक्ष डिवाइस और सर्विसेज रिक ओस्टरलोह (Rick Osterloh) ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी।
Google plans to fabricate Pixel smartphones in India, beginning with Pixel 8, to roll out the units in 2024 pic.twitter.com/jdqtydndJW
— ANI (@ANI) October 19, 2023
गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में कहा
ओस्टरलोह ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा कि हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेंगे।उन्होंने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) की मौजूदगी में यह घोषणा की।