दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon लैपटॉप की खरीद पर शानदार ऑफर दे रहा है। इसकी मदद से 1.29 लाख रुपये का लैपटॉप महज 17 हजार रुपये में खरीदा है। पहले तो लगा कि अमेजन ने कीमत लिखने में गलती कर दी है। लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं है। Amazon के रिफर्बिश्ड लैपटॉप (Refurbished Laptop computer) की कीमत जानबूझकर लिखी गई है। अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो डेल (Dell) का यह लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं। क्योंकि, यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। जानिए डिटेल्स…
नो कॉस्ट ईएमआई पर महज 881 रुपये में
डेल लैटीट्यूड E5470 मॉडल (Dell Latitude E5470 Mannequin) की कीमत 1.29 लाख रुपये है। लेकिन, अमेज़न पर डेल का यह लैपटॉप 85% छूट के साथ महज 18,440 रुपये में उपलब्ध है। इसमें कोई बैंक डिस्काउंट (Financial institution Low cost) या एक्सचेंज ऑफर शामिल नहीं है। लेकिन, अगर आप बैंक ऑफर (Financial institution Supply) का फायदा उठाते हैं तो इस लैपटॉप को 1,383 रुपये के डिस्काउंट के बाद महज 17 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस लैपटॉप को आप नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) पर महज 881 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Dell Latitude E5470 लैपटॉप Intel Core i5 sixth जनरेशन का उपयोग करता है। लैपटॉप 6200u प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 14.1 इंच की एचडी स्क्रीन है। लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। लैपटॉप विंडोज 10 प्रो को सपोर्ट करता है। लैपटॉप की खरीद पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।