Loading

मुंबई: आगामी 31 अक्टूबर Apple के लिए ही नहीं बल्कि तकनीकी प्रेमियों के लिए भी काफी ख़ास दिन साबित होने वाला है। इस दिन एप्पल एक वरचुअल इवेंट के जरिए कई प्रोडक्ट एक साथ लांच करने जा रहा है। इस इवेंट को इन्होंने ‘Scary Quick’ का टैगलाइन दिया है। इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग   Apple.com पर की जाएगी। Apple के पिछले कुछ इवेंट्स इन-पर्सन मोड में हुए, लेकिन इस बार का इवेंट ऑनलाइन होगा।

सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर कई यूजर्स ने कंपनी के इवेंट का टीजर भी शेयर किया है। आप इस प्री-रिकार्डेड इवेंट को 31 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से देख पाएंगे। 

सोशल मीडिया पर लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने नए iMac और MacBook Professional की लॉन्च योजना बना रखी है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में iMac और MacBook Execs की सप्लाई ऑनलाइन और रिटेल स्टोर दोनों पर कम है। वे जल्द ही नए मॉडल्स के रूप में लॉन्च हो सकते हैं और कंपनी एक मैक संबंधित इवेंट को महीने के आखिर में आयोजित कर सकती है।

इसके साथ ही Apple ने 2021 में 24-इंच iMac को लॉन्च किया था, जिसमें नए डिजाइन और M1 चिप थी। अब दो साल बाद कंपनी को iMac को अपग्रेड कर पेश कर सकती है। क्वालकॉम की ये चिप कम बिजली की खपत करते हुए Apple M2 Max से बेहतर प्रदर्शन करने का दावा करती है। ऐसे में नई एप्पल चिप आने के बाद दोनों के बीच कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। इसका एक संकेत ‘Scary Quick’ टैगलाइन है। इस इवेंट में कंपनी M3 प्रोसेसर पेश कर सकती है।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *