नई दिल्ली: एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को मार्केट में उतारा।  इसमें 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, ये फाइन डिटेल्स तक कैप्चर कर सकता है। इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। साथ ही इस फ़ोन को 5 कलर में लॉन्च किया गया है, जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है। इसके साथ ही एप्पल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी लांच की है।

 

आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस

बात करें आईफोन 15 की तो, इसमें 48MP मेन कैमरा है जो 2 माइक्रोन पिक्सल को कवर कर सकता है। 24MP सेकेंडरी कैमरा है जो कमाल की तस्वीरें ले सकता है। फ्रंट 12 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ ब्राइटनेस 2000 निट्स की है। इसमें 24MP कैमरा पोर्ट्रेट है जो कैमरा लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा। साथ ही यह फ़ोन 4K वीडियो ले सकता है और 100 प्रतिशत बैटरी रिसायकल के साथ ये फोन आता है। आईफोन 15 में 6.  इंच की स्क्रीन है और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन साइट मिल रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का भी ऐलान कर दिया है। iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी। वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी। कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है। 

iPhone 15 Professional और iPhone 15 Professional Max 

एप्पल कंपनी ने iPhone 15 Professional और iPhone 15 Professional Max में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है। इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी। iPhone 15 Professional को आप 6.1-inch और iPhone 15 Professional Max को 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं। इन बटन को कई काम के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है। फोन USB Sort-C पोर्ट के साथ आता है।  

 

iPhone 15 Professional और iPhone 15 Professional प्रो मैक्स की कीमत 

iPhone 15 Professional की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी। इसमें यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होगी। ये कीमत 256GB वेरिएंट की है। इन सभी मॉडल्स को आप 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे।

 

नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर

एप्पल के नए फ़ोन में आपको नॉयस कैंसिलेशन का यूज फोन पर कर सकते हैं। यानी आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा। साथ ही एप्पल अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर को भी एक्सपैंड कर रही है। 

 

रोड साइट असिस्टेंट फीचर 

यही नहीं एप्पल ने इस फ़ोन में इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे। यह फीचर इस फ़ोन में दो साल तक फ्री मिलेगा।

 

आईफोन में टाइप-सी चार्जर 

आखिरकार एप्पल ने अपने फोन को टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर सकेंगे।

 

Apple Watch 9 

इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा। अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे। शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा। आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे। सीरीज 9 पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले मिलेगा।साथ ही ऐपल ने वॉच में नया फीचर जोड़ा है। अब आप एक हाथ से वाच यूज कर पाएंगे। आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को डबल टैप का नाम दिया है। यह वाच पांच कलर में उपलब्ध होगी। ऐपल वॉच SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं। आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं।

 

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी लांच 

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को एक्सट्रीम कंडीशन में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसे अंडरवॉटर भी यूज किया जा सकता है। इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बनाया गया है जो कि लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकता है। इसका ब्राइटेस्ट डिस्प्ले, नए कलर डिजाइन और इसका पावरफुल एस9 चिप इसे सभी वॉच में सबसे अलग बनाता है। इसकी कीमत 799 डॉलर होगी।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *