Photograph – HeroIndia

मुंबई: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की स्प्लेंडर (Splendor) देश की सबसे लोकप्रिय बाइक है। इस बाइक (Bike) ने कई सालों तक अपने राज्य पर राज किया है। इसलिए कंपनी इस बाइक को समय के साथ अपडेट (Replace) कर बाजार में उतारती है। अब कंपनी ने बाइक Hero Tremendous Splendor XTEC लॉन्च की है। हीरो बाइक कंपनी ने इसे स्टाइलिंग अपडेट्स और प्रीमियम कनेक्टिविटी फीचर्स (Premium Connectivity Options) के साथ बाजार में उतारा है।अभी तक कंपनी स्प्लेंडर के इस 100 सीसी इंजन वाले वेरिएंट को बेच रही थी। इसे अपडेट करते हुए XTEC वर्जन में 125 सीसी सुपर स्प्लेंडर लॉन्च (Launch) किया गया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इसके अलावा और क्या-क्या फीचर्स दिए हैं…. 

युवाओं की डिमांड को ध्यान में रखकर किया है डिजाइन 

नई बाइक को कंपनी ने युवाओं (Youth) की डिमांड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC अब अपडेट हो गया है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप के साथ हाई इंटेंसिटी पोजीशनिंग लैंप दिए गए हैं। साथ ही फ्यूल इंडिकेटर के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और बाइक में कोई तकनीकी दिक्कत होने पर इंडिकेटर (Indicator) दिया गया है। नई हीरो मोटरसाइकिल में कंपनी ने कॉल और एसएमएस अलर्ट (Name And SMS Alert) के साथ ब्लूटूथ (Bluetooth) कनेक्टिविटी फीचर दिया है। 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई इस बाइक में डुअल टोन स्ट्राइप्स हैं। 

यह भी पढ़ें

ज्यादा आकर्षक दिखती है बाइक

इसलिए बाइक ज्यादा आकर्षक दिखती है। इसमें बाइक यूएसबी पोर्ट (USB Port) है। तो आप बाइक चलाते समय अपना मोबाइल फोन चार्ज (Cellular Cellphone Charger) कर सकते हैं। कंपनी (Firm) ने दावा किया है कि 125 सीसी बीएस6 इंजन वाली यह बाइक 68 किमी का माइलेज देती है। वहीं, बाइक का इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटरसाइकिल कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 83 हजार 368 रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये (एक्स-शोरूम) है।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *