Picture – Iphoneindia

मुंबई: ऐपल (Apple) ने आईफोन (Iphone) की नई सीरीज फोन 14 और आईफोन 14 प्लस को नए वेरियंट में लॉन्च (Launch) किया है। इस नए बदलाव से यूजर्स अब आईफोन को पांच रंगों (5 Shade) में खरीद सकेंगे। कंपनी ने iPhone सीरीज 14 के सिर्फ इन दो स्मार्टफोन्स (SmartPhone) में बदलाव किया है। कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों स्मार्टफोन येलो कलर में लॉन्च किए हैं। इससे पहले यूजर्स आईफोन को ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीद सकते थे।

फीचर्स या अपडेट में कोई नया बदलाव नहीं 

Apple ने iPhone 14 सीरीज को पिछले साल सितंबर (September) में लॉन्च किया था। iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल को कंपनी ने नए कलर में लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन के फीचर्स (Options) या अपडेट (Replace) में कोई नया बदलाव नहीं किया है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन अब पीले रंग (Yellow Shade) में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आईफोन 14 और 14 प्लस स्मार्टफोन 128, 256 और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें

14 मार्च से इन्हें खरीद सकते हैं

आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। आप इन स्मार्टफोन्स को नए रंगों में 10 मार्च से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और 14 मार्च (14 March) से इन्हें खरीद (Buy) सकते हैं।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *