[ad_1]

Photo - TVs India

Picture – TVs India

मुंबई: भारतीयों (Indians) को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। भारत में चौपहिया वाहनों (4 Wheeler) की तुलना में दुपहिया वाहनों (Two Wheeler) की अधिक मांग है। इसको लेकर ऑटो कंपनियों में होड़ मच गई है। अब टीवीएस (TVS) कंपनी एक और मॉडल को भारतीय बाजार (Indian Market) में उतारने की तैयारी में जुट गई है।

बाइक के प्रोडक्शन पर जोर 

टीवीएस मोटर कंपनी बाइक सेगमेंट में 600 सीसी से 750 सीसी इंजन वाली बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कार को ट्विन सिलिंडर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 650 सीसी इंजन वाली नई टीवीएस बाइक 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस कार को यूके (UK) की नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield 650cc बाइक से होगा। इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन पर जोर दिया है। लेकिन कोई विवरण साझा नहीं किया गया है। TVS कंपनी की 650 सीसी वाली बाइक सबसे महंगी बाइक होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्क्रैंबलर बाइक

पिछले हफ्ते TVS ने गोवा (Goa) में बाइकिंग फेस्टिवल TVS Motosol 2023 का आयोजन किया था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रोनीन प्लेटफॉर्म पर 4 कस्टमाइज्ड बाइक्स को प्रदर्शित किया गया। इन बाइक्स में TVS Ronin Agonda, TVS Ronin Musashi, TVS Ronin SCR शामिल हैं। TVS Ronin SCR की बात करें तो इस बाइक में रेगुलर मॉडल के मुकाबले सस्पेंशन स्पेयर्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्क्रैंबलर बाइक है। सेमी नॉबी शिंको टायर्स, वायर स्पोक व्हील्स इस बाइक को सबसे अलग बनाते हैं। इस बाइक में हाई माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम भी है। TVS Ronin SCR में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। अन्य हाइलाइट्स में ट्वीड एलईडी हेडलैम्प्स, उभरी हुई फ्रंट बीक, नया बॉडी स्ट्रक्चर और सिंगल सीट शामिल हैं। लेकिन वैसे भी, TVS Ronin SCR को प्रोड्यूस करने की योजना नहीं बना रही है। MotoSol इवेंट में पेश की गई यह बाइक कई फीचर्स (Options) को सपोर्ट करती है।



[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *