Picture Supply : TWITTER, PTI
WTC Remaining से पहले इंजरी से बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन

भारतीय टीम को आईपीएल 2023 के बाद लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलना है। उस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया पहले ही श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की चोट से परेशान थी। वहीं आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया। इस कारण टीम की चिंताएं बढ़ सकती हैं। खास बात यह है कि चोट लगने के बाद वो खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतर पाया।

दरअसल यह हुआ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान जब ओवरों के बीच में इशान किशन साइड चेंज कर रहे थे, तब ही सामने आ रहे क्रिस जॉर्डन की कोहनी उनकी आंख में लग गई। इसके बाद इशान दर्द में दिखे और वह फील्ड से चले गए। उनकी जगह विष्णु विनोद मैदान पर उतरे और उन्होंने विकेटकीपिंग की। फिर बल्लेबाजी में भी किशन ओपनिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह नेहल वढेरा ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। पारी के पांचवें ओवर से पहले जो अपडेट सामने आया कि, किशन चोटिल हैं और वह बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाएंगे। उनकी जगह कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर विष्णु विनोद ही बल्लेबाजी करेंगे।

टीम इंडिया की बढ़ सकती है टेंशन

अभी हालांकि इशान की फिटनेस पर पूरा अपडेट सामने नहीं आया है। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो करीब 10 दिन बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को यह बड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था। उन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। कई दिनों से डिबेट चल रहा था कि किशन या भरत किसे मौका मिलेगा। अब इशान किशन की इंजरी पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। देखना होगा कि क्या अपडेट सामने आता है। उनके अलावा स्क्वॉड में मौजूद जयदेव उनादकट की फिटनेस पर भी अभी अपडेट आना बाकी है। वह आईपीएल के दौरान ही नेट प्रैक्टिस में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। आईपीएल से वह बाहर हो गए थे लेकिन अभी WTC के लिए अपडेट बाकी है।

Ishan Kishan

Picture Supply : AP

Ishan Kishan

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़ें:-

 

Newest Cricket Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *