RCB-W vs GG-W, Match Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. स्मृति मंधाना की टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वीमेंस प्रीमियर लीग में यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार तीसरी हार है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. वहीं, गुजरात जाएंट्स की तीन मैचों में यह पहली जीत है. गुजरात जाएंट्स की टीम को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

बेकार गई सोफी डिवाइन की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकी. सोफी डिवाइन ने 45 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा हीथर नाइट ने ताबड़तोड़ इनिंग खेली. हीथर नाइट ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, गुजरात जाएंट्स के लिए एश्ले गार्डेनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि एन्नाबेल सदरलैंड को 2 कामयाबी मिली. वहीं, मानसी जोशी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 रन से हराया

गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा था. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को वीमेंस प्रीमियर लीग में पहली जीत हासिल करने के लिए 202 रन बनाने थे. गुजरात जाएंट्स के लिए सोफिया डंकले ने 28 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. गुजरात जाएंट्स की टीम ने टॉसस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

हरलीन देओल और सोफिया डंकली की शानदार पारी

हरलीन देओल ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा एश्ले गार्डेनर, दयालन हेमलता और सभ्भीनेनी मेघना ने क्रमशः 19, 16 और 8 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हीथर नाइट ने 2 विकेट झटके. जबकि मेगान स्कुत और श्रेयंका पाटिल को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: रिकी पोंटिंग का सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान, कहा- वह जल्द टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे, लेकिन…

PSL में पहला शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे Babar Azam, यहां देखें आंकड़े



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *