Suryakumar Yadav Video: सूर्यकुमार यादव न सिर्फ फील्ड पर बल्कि मैदान के बाहर भी फैंस की दिल जीत रहे हैं. बीते रविवार (30 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई पारी से सूर्या टीम को जीत दिलाने में काफी मददगार रहे. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नन्हे फैंस का दिल जीतते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे. 

दरअसल, मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्या अपने नन्हे फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्या कुछ खा रहे होते हैं, इसी दौरान कुछ नन्हे फैन उनकी ओर भागते हुए आते हैं और एक फोटो लेने की गुज़ारिश करने लगते हैं. 

इसके बाद सूर्या बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में फैंस के कंघे पर हाथ रखकर सेल्फी लेते हुए दिखते हैं. सूर्या वहां मौजूद सभी बच्चों के साथ एक-एक करके सेल्फी लेते हैं. इसके बाद उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए भी दिखाई देते हैं. एक नन्हा फैन उन्हें ऑटोग्राफ के लिए कुछ स्पेलिंग बताता हुए दिखाई देता है. फिर सूर्या गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाते हैं. 

इसके वीडियो में दिखाई देता है कि सूर्या का एक फैन उनसे मिलकर बेहद ही खुश दिखाई देता है. छोटा बच्चा कहता है, “मैं अभी सूर्या से मिला और मुझे उनका ऑटोग्राफ मिला. मैं बहुत खुश हूं. चलो.” इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “मैदान के अंदर और बाहर दिल जीत रहे सूर्या.”

लोगों ने जमकर की तारीफ

इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक ट्विटर पर वीडियो को हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं कई लोगों ने कमेंट अपनी प्रतिक्रिया दीं और सूर्या की जमकर तारीफ की. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “गोल्ड हार्ट वाला आदमी.” एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “देखकर अच्छा लगा. दुख की बात है सभी स्पोर्ट्स वाले लोग इतने मिलनसार नहीं होते हैं. एक और यूज़र ने लिखा, “खुशियां और प्रेम बांटने से बढ़ते हैं.” इसी तरह तमाम लोगों ने सूर्या की तारीफें कीं. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: ‘नेहरा जी’ के बेटे ने पिता की कॉपी की, मजेदार वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप…





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *