नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, आज पुलिस ने यहां अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
#UPDATE | Cellular web providers restricted in a number of districts of Punjab because the State Police launches motion in opposition to Khalistani sympathiser ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh and his aides.
— ANI (@ANI) March 18, 2023
यह गिरफ्तारी जालंधर के शाहकोट मलसिया में हुई है, जबकि अमृतपाल सिंह के खुद मौके से तीसरी गाड़ी में भाग जाने की सूचना मिल रही है। पुलिस फोर्सिस फिलहाल अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही हैं, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।पंजाब में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं भी रविवार तक बंद हैं।
Punjab Police has launched motion in opposition to Khalistani sympathiser Amritpal Singh and his aides. Particulars awaited. pic.twitter.com/mhrlf6HY7A
— ANI (@ANI) March 18, 2023
दरअसल पुलिस को यह सूचना थी कि आज अमृतपाल सिंह की तरफ से जालंधर के शाहकोट मलसियां में खालसा वहीर को निकाला जाना था। भारी संख्या में समर्थक गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठे हो रहे थे। ऐसी भी जनकारी मिल रही है, अब कभी भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की जा सकती है। दरअसल आज सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी। वहीं जब काफिला महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके 6 साथियों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि अमृतपाल सिंह मौके से अपनी मर्सिडीज कार से फरार हो गया। मिली खबर के अनुसार, पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि, अमृतपाल सिंह के खिलाफ इस समय 3 मामले दर्ज हैं। इनमें दो अजनाला थाने में हैं। पुलिस काफी लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयारियां कर रही थी।
पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।