Ishan Kishan Mumbai Indians VIDEO IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. इसका पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई की टीम का होटल बुक हो चुका है. हाल ही में ईशान किशन के होटल रूम का वीडियो सामने आए, जिसमें वे खुद भी दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल मुंबई इंडियंस ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें एक व्यक्ति मुंबई के खिलाड़ी ईशान के शानदार रूम का नजारा दिखा रहा है. इस रूम से समंदर भी दिखाई देता है. वीडियो में कई सुविधाएं से लैस रूम में ईशान में नजर आए. उन्होंने वीडियो शूट कर रहे व्यक्ति को बाहर जाने के लिए कह दिया. हालांकि यह मुंबई ने फनी वीडियो शूट किया है. इस पर फैंस ने कई दिलचस्प रिएक्शन भी दिए हैं.
गौरतलब है कि ईशान मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 75 मैच खेले हैं और इस दौरान 1870 रन बनाए हैं. ईशान ने 12 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 27 टी20 और 14 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित हुई वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. ईशान भारत के लिए टी20 में 653 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे वनडे में 510 रन बना चुके हैं. ईशान ने वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.
Wicket-keeper batter, Particulars👇
• Left-handed
• नुस्ता राडा slog sweep➖
👉Participant Particulars
• Jersey #23
• Pocket Dynamo
• pranksterPaltan, please remark ‘Ishan Aala’ if you’re excited to see him in #IPL2023#OneFamily #MumbaiIndians #TATAIPL @ishankishan51 MI TV pic.twitter.com/ShSdFbxsBn
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2023
यह भी पढ़ें : Photographs: भारतीय क्रिकेट में ये हैं सबसे खूबसूरत जोड़ियां, विराट-अनुष्का समेत देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल