नयी दिल्ली: अगले साल आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) का 9वां एडिशन वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसमें से 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, 5 टीमों की जगह अभी भी खाली है। 

गौरतलब हो कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगाज जून में होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों समेत, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद दो टीमों ने इस टूर्नामेंट में डायरेक्ट क्वालीफाई किया। वहीं, मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी सीधा टिकट मिला। इसके अलावा और 3 टीमों ने क्वालीफायर्स राउंड खेलकर इस टूर्नामेंट में जगह बना ली है। इन 12 टीमों के अलावा अभी तक आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली बाकि 5 टीमों का फैसला अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए होगा। अमेरिका से 1 और एशिया और अफ्रीका से 2-2 टीमें वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर सकती है। 1 दिसंबर तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सभी 20 टीमों का नाम साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

अभी तक वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया है।

मालूम हो कि, टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार मुख्य दौर में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमों को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। इसके बाद सुपर 8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे और इन ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सीधे सेमीफाइनल में मौका मिलेगा और इसके बाद फाइनल खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी तक सामने नहीं आया है। खबरों के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में कुल 50 मैच होंगे, जिनमें से एक तिहाई मैच अमेरिका के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *