नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies third ODI) के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के साथ ही उन्होंने एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है। 

संजू सैमसन (Sanju Samson) जब मैदान पर आए, तब भारत की हालत कुछ अच्छी नहीं थी। तभी संजू ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू ने लेग स्पिनर यानिक कैरिया के खिलाफ अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। मालूम हो कि, इसी गेंदबाज ने उन्हें दूसरे वनडे में आउट किया था। 

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद संजू ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीपूर्ण है। मैंने पिछले 8-9 वर्षों से भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। यह अलग-अलग बैटिंग क्रम पर खेलने की थोड़ी समझ देता है।यह मैच में मिले ओवरों की संख्या या स्थिति को लेकर नहीं होता है। जिस भी क्रम पर आपको बैटिंग के लिए उतारा जाएगा आपको उसके अनुसार बैटिंग करनी पड़ेगी।’

उन्होंने आगे कहा- ‘मैदान पर कुछ समय बिताना, कुछ रन बनाना और अपने देश के लिए योगदान देना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। मेरे पास अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग-अलग योजनाएं थीं। मैं अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहता था और गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था।’ सैमसन ने तीसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेलने के बाद कहा कि, ‘त्रिनिदाद में हालात बारबाडोस की तुलना में काफी बेहतर थे, जहां पहले दो वनडे खेले गए थे।’ 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *