नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan T20 Collection) के बीच 24 मार्च से टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने टीम की घोषणा की है। इस टीम से बाबर आजम व शाहीन शाह अफरीदी को बाहर किया गया है। वहीं, इस सीरीज में बाबर आजम की जगह शादाब खान कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने पीसीबी (PCB) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने Relaxation in Peace Pakistan crew कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राशिद लतीफ के इस बयान को पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान (Rashid Latif) ने कहा कि, “हमारे खिलाड़ी लंबे समय के बाद ICC रैंकिंग में शामिल हो रहे हैं और अवॉर्ड भी जीत रहे हैं। बाबर और शाहीन ने आईसीसी अवॉर्ड जीते। वे (पीसीबी) इसे पचा नहीं पाई। हम ऐसा नहीं होने देंगे और अब हम यहां हैं और हम फैसला लेंगे। जिन्होंने खुद कभी आराम नहीं किया और जो 70 या 80 साल के हो चुके हैं और उन्हें आराम की ज़रूरत है, वे अब पाकिस्तान क्रिकेट का भाग्य तय कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम को शांति मिले। हमारी टीम अब शांति से आराम कर रही है।” राशिद लतीफ के इस बयान के विवाद शुरू हो गया। कई लोग इस वीडियो के जरिए राशिद लतीफ आलोचना कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टी20 टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, ज़मान खान।
रिजर्व खिलाड़ी: हसीबुल्ला, उसामा मीर, अबरार अहमद