-विनय कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR IPL 2023) के धमाकेदार युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने IPL आईपीएल 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया था। लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के मद्देनजर रिंकू सिंह को बीसीसीआई ने Asian Video games 2023 में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया में जगह दी है। रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स से पहले लिस्ट-A के एक मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की है।

Listing-A Cricket Event देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) में बीते सोमवार, 23 जुलाई को रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर गरजा। उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। और पटरी से उतर रही अपनी टीम को बचाया। 

Central Zone की तरफ़ से बल्लेबाज़ी कर रहे  East Zone के खिलाफ़ 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। यह रिंकू सिंह के Listing-A Cricket करियर की 18वीं 50 या 50+ रनों की पारी रही। उनकी टीम ने 50 ओवर में 207 रन बनाए।

गौरतलब है कि, एक समय ऐसा था, जब Central Zone 4 विकेट पर 118 रन पर था। और, जब रिंकू सिंह मैदान में उतरे, जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब उनका बल्ला गरज उठा। उन्होंने 5वें विकेट के लिए कर्ण शर्मा के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप निभाई।  63 गेंद पर 54 रन की पारी में उनके बल्ले ने 2 चौके और 1 शानदार छक्का भी उगले।

क्रिक्रेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह को अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज IND vs IRE T20I Collection, 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि Listing-A Cricket में रिंकू सिंह का प्रदर्शन बढ़िया देखा गया है। 23 जुलाई के ताज़ा मैच से पहले तक कुल खेले 46 पारियों की बल्लेबाज़ी में उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी निकली हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में रिंकू सिंह ने अब तक कुल 1749 रन बनाए हैं। Listing-A Cricket में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर 104 रन रहा है। अब तक खेली कुल 47 पारियों में 18 बार 50 या 50+ रनों की पारियां खेल चुके हैं। यानी, औसत देखा जाए, तो हर तीसरी पारी में उनके बल्ले से फिफ्टी निकल रही है।

IPL 2023 में KKR की तरफ से KKR vs GT खेलते हुए मैच के अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के ठोकने वाले रिंकू सिंह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। T20 Cricket में अब तक खेले कुल 89 मैचों में उन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से कुल 1768 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि First Class Cricket में रिंकू सिंह ने कुल खेली 63 पारियों में 7 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 163* रन नॉट आउट रहा है।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *