नयी दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (OCI World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत (India) में होने वाला है। अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत को सीधे एंट्री मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अभी इस टूर्नामेंट में और दो टीमों का शामिल होना बाकी है। 

हाल ही में आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफाई मैचों को लेकर ऐलान किया है। 18 जून से वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड की की शुरुआत होगी। जिसके बाद बाकि दो टीमों का फैसला होगा। वहीं, अब इस टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड (Eire) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान

18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मैच खेले जाने वाले है। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेगी। आयरलैंड (Eire) की टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप बी में है। वहीं, ग्रुप ए में मेजबान जिम्बाब्वे, 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।इसी बीच क्रिकेट आयरलैंड ने घोषणा की कि बल्लेबाज स्टीफन डोहेनी जिम्बाब्वे में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए चुनी गई टीम से बाहर हो गए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड टीम:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, पीजे मूर, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *