मैड्रिड: अमेरिका (America) के मेजर लीग सॉकर (Main League Soccer) में अपना जलवा बिखेर चुके टाटी कैस्टेलानोस (Castellanos) ने स्पेनिश लीग फुटबॉल प्रतियोगिता ला लिगा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गिरोना को एक और जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें
जुआनपे रामिरेज़ ने 23वें मिनट में गोल किया जबकि कास्टेलानोस ने 55वें मिनट में दूसरा गोल दागा जिससे गिरोना ने सेविला को 2-0 से पराजित किया। कास्टेलानोस ने इससे पहले पिछले दौर में मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड के खिलाफ गिरोना की 4-2 से जीत में सभी चारों गोल किए थे।
गिरोना इस जीत से आठवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि सेविला पहले की तरह 11वें स्थान पर है। एक अन्य मैच में एथलेटिक बिलबाओ ने इनाकी विलियम्स के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मार्लोका को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। (एजेंसी)