Photograph Credit score: Wikipedia

-विनय कुमार

BCCI की तरफ से आयोजित Ladies’s Premier League (WPL 2023) का पहला सीज़न शनिवार 4 मार्च से आरंभ हो चुका है। इस लीग सीज़न में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बताया जाता है कि महिला क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है।

हालिया सालों की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया और कैरिबियन देशों के बाद अब भारत भी विमेंस लीग शुरू कर चुका है। और, बीते  लगभग 20 सालों में महिला क्रिकेट बड़ा लोकप्रिय भी हुआ है। बताया जाता है कि लेकिन महिला क्रिकेट का इतिहास 250 साल पुराना है। खबरों के मुताबिक, पहला महिला क्रिकेट मैच साल 1745 में खेला गया था। यह मैच पहला रिकार्डेड मैच था, जो 26 जुलाई 1745 को हुआ था। Bramley vs Hambledon Enjoying 11 के बीच खेला गया था।

महिला क्रिकेट को लेकर ने दिलचस्प बातों में, पहला विमेंस क्रिकेट क्लब 1887 में यॉर्कशायर में बना था। और, ऑस्ट्रेलिया में साल 1894 में Ladies’s Cricket League की नीव रखी गई थी और साल 1958 में ‘Worldwide Ladies’s Cricket Council’ अस्तित्व में आई थी, जो साल 2005 में IWCC (Worldwide Ladies’s Cricket Council) में मर्ज हो गई।

वूमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए, तो पहला महिला टेस्ट मैच साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड हुआ। उसी साल न्यूजीलैंड ने भी अपनी विमेंस क्रिकेट टीम बनाई। साल 2007 में नीदरलैंड महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाला 10वां देश बना। आपको याद दिला दें कि Ladies’s ODI Cricket साल 1973 में आरंभ हुआ।

यह भी पढ़ें

Ladies’s Cricket को लेकर वर्ल्ड कप के आयोजन भी होने लगे। साल 2009 में पहला ICC Ladies’s T20 World Cup खेला गया था, जो अब काफी लोकप्रिय हो चला है। इस साल के ताज़ा ICC Ladies’s T20 World Cup, 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *