-विनय कुमार
दुनिया भर में तेज़ी से लोकप्रियता के चरम को छू रही फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खिलाड़ियों मिल रही भारी रकम को लेकर कई नामचीन खिलाड़ी आकर्षित होने लगे हैं। कुछ तो अपने देश के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी समझौता करने को तैयार नज़र आते हैं।
ताज़ा खबर है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय (Jason Roy) इंग्लैंड के अमेरिका में होने जा रही Main League Cricket (MLC) के लिए अपने देश के नेशनल टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक छोड़ने के लिए हाज़िर हैं। आपको बता दें कि जेसन रॉय के साथ इस लीग में हिस्सा लेने वाली एक टीम Los Angeles Knight Riders ने 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
खबरों के मुताबिक़, नाइट राइडर्स जेसन रॉय को इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 30.68 करोड़ रुपए भुगतान करेगा। ऐसे में हो सकता है कि जेसन रॉय ECB से अपना अगला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न करें।
गौरतलब है कि फिलहाल जेसन रॉय इंग्लैंड के सीमित ओवर्स की क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं। और, माना जा रहा है कि भारत की मेज़बानी में इसी साल होने जा रहे ICC ODI World Cup, 2023 में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम में भी होंगे। लेकिन, अगर वर्ल्ड कप से पहले जेसन रॉय इंग्लैंड की टीम को छोड़ देते हैं, यह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा धक्का होगा।
आपको याद दिला दें कि जेसन रॉय Main League Cricket (MLC) में आरोन फिंच, क्विंटन डिकॉक और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ी जुड़ चुके हैं। और जेसन रॉय इससे जुड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी होंगे। IPL 2023 के ताज़ा सीजन में जेसन रॉय KKR की टीम में थे।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में एशेज ट्रॉफी शुरू हो रही हैं। उसके बाद अगस्त और सितंबर में न्यूजीलैंड और आयरलै्ंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। इस दरम्यान इंग्लैंड किसी भी देश के साथ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट, यानी वनडे और T20I मैच का कोई प्रोग्राम नहीं है। जब तक इंग्लैंड का इन सीरीज के बाद कोई वनडे या T20I मैच या सीरीज का प्रोग्राम आता है, जेसन रॉय लौट आएंगे।
जेसन रॉय इंग्लैंड में खेले जाने वाले The Hundred Cricket Event में Oval Invincible की तरफ़ से खेलेंगे। यानी, तस्वीर साफ़ बताती है कि फ्रैंचाइजी क्रिकेट के इस तेज़ी से बढ़ते दौर में कई धुरंधर खिलाड़ी भारी रकम मिलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बजाय इसे ही तवज्जो दे रहे हैं।