आज शाम साढ़े सात बजे मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच संग्राम है। आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम। गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीज़न में PBKS ने अब तक खेले कुल 9 मैचों में 5 में जीत और 4 में हार के बाद 10 प्वाइंट्स लेकर IPL 2023 Factors Desk में छठे पायदान पर है। उसका नेट रन रेट -0.447 है।
जबकि, मुंबई इंडियंस ने इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले कुल 8 मैचों में 4 में जीत और 4 में हार के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर सातवें पायदान पर है। में का नेट रन रेट -0.502 है।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
यह भी पढ़ें
पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन।
विनय कुमार