नयी दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023 Last) का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाने वाला था। लेकिन, बारिश के कारण आज यानी सोमवार को खेला जाने वाला है। आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाने वाला है। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होने वाला है। तो चलिए आपको बताते है कि, यह मैच आज कितने बजे शुरू होगा। 

आज कितने बजे से खेला जाएगा फाइनल मैच?

28 मई को खेला जाने वाला आईपीएल फाइनल (IPL Last 2023) बारिश के चलते अब रिजर्व डे (Reserve Day Guidelines) यानी आज खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से ही शुरू होगा और टॉस 7 बजे किया जाएगा। मालूम हो कि, आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब रिजर्व डे (Reserve Day) पर मैच खेला जाएगा। क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलते हैं। यह नियम तभी लागू होता है, जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है।

यह भी पढ़ें

वहीं, आज यानि रिजर्व-डे पर खेले जाने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट भी दे दिया है। रविवार को 75 हजार से भी ज्यादा लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे पर रखने के साथ ही बीसीसीआई ने फैंस को अपने टिकट को संभालकर रखने को कहा है। रिजर्व-डे पर उसी टिकट से एंट्री मिल जाएगी।

क्या है रिजर्व-डे के लिए IPL के नियम

रिजर्व-डे पर ये मैच 20-20 ओवर का ही खेला जाएगा। यदि रिजर्व-डे पर मैच शुरू होने के बाद बारिश आई और दूसरी पारी के बाद बारिश ने खलल डाला तो इस मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस (DLS) से लिया सकता है। अगर बारिश के कारण पहली गेंद ही नहीं फेंकी जा सकी तो अधिकतम समय तक इंतजार किया जाएगा। लेकिन, आज भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया तो, लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को विनर घोषित कर दिया जाएगा।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *