आज 1 अगस्त, मंगलवार भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच (WI vs IND third ODI Match, 2023) सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला होगा। जो भी टीम मैच जीतेगी, उसका इस वनडे सीरीज पर कब्ज़ा हो जाएगा और सीरीज का सिकंदर बन जाएगी।
गौरतलब है कि फिलहाल भारत और वेस्ट इंडीज़ इस वनडे सीरीज WI vs IND ODI Sequence, 2023 में खेले गए 2 मैचों में एक-एक जीत के साथ 1-1 से बराबरी पर है। यानी, आज का मुकाबला जीतने वाला देश 2-1 से सीरीज जीत जाएगा।
यह भी पढ़ें
आज का मुकाबला Brian Lara Cricket Academy Stadium, Trinidad and Tobago के मैदान में खेला जाएगा। टॉस शाम 6 बजे होगा और मैच एक घंटे बाद शाम 7 बजे आरंभ होगा।
आपको याद दिला दें कि WI vs IND ODI Sequence, 2023 का केंसिंगटन ओवल, बारबाडोस के मैदान में 27 जुलाई को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज़ को 5 विकेट से धूल चटाई थी। उसके बाद 29 जुलाई को उसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज़ ने शानदार वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज़ की। ज़ाहिर है सीरीज पर जीत का झंडा फहराने के लिए आज की जीत जरूरी है। ऐसे में कांटे की टक्कर होना स्वाभाविक है।
आइए जानें दोनों देशों की टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
(Staff West Indies (IND vs WI ODI Sequence, 2023)
Brandon King, Kyle Mayers, Alick Athanaze, Shai Hope(w/c), Shimron Hetmyer, Keacy Carty, Romario Shepherd, Yannic Cariah, Alzarri Joseph, Gudakesh Motie, Jayden Seales, Kevin Sinclair, Dominic Drakes, Rovman Powell, Oshane Thomas.
Staff India (WI vs IND ODI Sequence, 2023)
Ishan Kishan(W), Shubman Gill, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya(c), Axar Patel, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Umran Malik, Mukesh Kumar, Rohit Sharma, Virat Kohli, Jaydev Unadkat, Yuzvendra Chahal, Ruturaj Gaikwad.
-विनय कुमार