वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी में भी राखड़ प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को जबरदस्त 200 रनों की धोबी पछाड़ हार दी। टीम इंडिया ने WI vs IND ODI Sequence, 2023 को 2-1 से जीत लिया। इसके साथ ही मंगलवार, 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिक्रेट अकेडमी स्टेडियम मैदान में खेले गए निर्णायक मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मिली इस जीत के साथ वनडे क्रिकेट में अपना ही 18 साल रिकॉर्ड तोड़ एक नई मिसाल कायम की।
गौरतलब है कि तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए और वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए 50 ओवर में 352 रनों का टारगेट दिया।
यह भी पढ़ें
टारगेट चेज़ करने मैदान में उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम भारतीय गेंदबाज़ों की धारदार बोलिंग और कसी हुई फील्डिंग के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। और, समूची टीम 35.3 ओवर में ही 151 रन पर ढेर हो गई। भारत ने वेस्ट इंडीज़ को इस निर्णायक मैच में 200 रनों से हराया।
WI vs IND third ODI Match, 2023 Brian Lara Cricket Academy Stadium, Trinidad and Tobago के मैदान में इस जीत के साथ भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इस ताज़ा जीत के साथ वनडे क्रिकेट के इतिहास में 18 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक नई मिसाल कायम की। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 351 रन बनाए। टॉप स्कोरर्स में ईशान किशन ने 77, शुभमन गिल 85, संजू सैमसन 51 और इस मैच के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 70* रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस विनिंग पारी में किसी भी बल्लेबाज़ ने सेंचुरी नहीं ठोकी, लेकिन, 4 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से और बिना किसी खिलाड़ी की सेंचुरी के भारत ने 18 साल बाद वनडे क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर बनाया।
वनडे क्रिकेट का इतिहास बताता है कि बिना किसी खिलाड़ी की सेंचुरी के इतना बड़ा टारगेट भारत ने 18 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में बनाया था।
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भी भारत की तरफ से किसी बल्लेबाज़ ने सेंचुरी नहीं ठोकी, और बिना किसी सेंचुरी के भारतीय टीम ने 351 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर वनडे क्रिकेट में बिना किसी सेंचुरी के सबसे बड़ा स्कोर रहा।
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारतीय वनडे क्रिकेट में बिना किसी सेंचुरी के भारतीय टीम ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 350 रन बनाए थे। उसके एक साल पहले 2004 में IND vs PAK ODI, 2004 में भारत ने 349 रन खड़े किए थे। उसी साल BAN vs IND ODI Match, 2004 में टीम इंडिया ने भारत ने 348 रन बनाए थे, जिसमें किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं लगाई थी।
-विनय कुमार