24 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में DC vs SRH खेले गए मैच में DC ने 7 रनों से जीत हासिल की थी। आज शनिवार, 29 अप्रैल को इन दोनों के बीच इस सीज़न की दूसरी भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे होगी। 

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल का इतिहास बताता है कि अब तक खेले गए कुल सीज़न में SRH और DC के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं। जिसमें SRH ने 11 और DC ने भी 11 मैच जीते हैं। यानी, दोनों का पलड़ा बराबर है। 

आज के मुकाबले में इस ताज़ा सीजन में 24 अप्रैल को DC से मिली हार का बदला  आज SRH लेना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

आइए जानें आज किस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी दोनों टीमें-

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC Potential Enjoying 11 vs SRH)

डेविड वॉर्नर (David Warner Captain DC), फिल साल्ट, मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad SRH Potential Enjoying 11 vs DC)

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम (Aiden Markram Captain SRH), एनरिक क्लासेन, मयंक डागर, मार्को जानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

विनय कुमार





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *