आज शाम साढ़े सात बजे धर्मशाला के मैदान में PBKS और DC की जंग होगी। इस ताज़ा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मुकाबले में PBKS ने DC को दिल्ली के अरूण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 31 रनों से धूल चटाई थी। उस हार का बदला लेने DC की टीम मैदान में उतरेगी।

हालांकि, DC प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह जीत हासिल कर PBKS के प्लेऑफ की राह कठिन ज़रूर कर सकती है। इसलिए दोनों टीमें आज एक दूसरे को हराने के लिए ऐसी संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी।

गौरतलब है कि आज PBKS vs DC IPL 2023 का मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि आज से पहले ये दोनों टीम इस मैदान पर 3 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें 2 मैचों में पंजाब किंग्स न बाज़ी मारी, तो दिल्ली कैपिटल्स ने 1 मैच में जीत दर्ज़ की। आज इस स्टेडियम में इन दोनों टीम की आईपीएल के इतिहास में चौथी भिड़ंत है।

यह भी पढ़ें

PBKS के पास है Play-off का मौका

आज Punjab Kings इस सीजन का अपना 13वां मैच खेलेगी। अब तक खेले 12 मैचों में 6 जीत और 6 में हार ok baad प्वाइंट्स टेबल में 12 प्वाइंटस के साथ टीम 8वें पायदान पर है। इसके बाद एक मैच और है। अगर, लीग स्टेज के दोनों मैच पंजाब किंग्स जीत जाता है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। लेकिन, दोनों मैच जीतने के बाद भी PBKS को अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।  

आइए जानें दोनों टीमों की PBKS vs DC IPL 2023  Attainable Taking part in 11

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC Attainable Taking part in 11 IPL 2023)

डेविड वॉर्नर (David Warner Captain), फिलिप सॉल्ट (Philip Salt), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्खिया, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS Attainable Taking part in 11 IPL 2023) 

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा , सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

विनय कुमार





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *