DC vs CSK, IPL 2023 Match 67, Delhi Capitals vs Chennai Tremendous Kings: आईपीएल 2023 में आज सुपर सैटरडे है. यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब चेन्नई के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है. दरअसल, चेन्नई की टीम 15 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. हालांकि, सीधे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एमएस धोनी की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. वहीं अगर चेन्नई की टीम यह मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी. लेकिन उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.  

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.

जानिए किसकी होगी जीत

चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलो में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स की की संभावित प्लेइंग इलेवन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा.

यह भी पढ़ें-

IPL 2023: शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का पृथ्वी शॉ को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *