Ajinkya Rahane In Check Matches: पिछले दिनों लंबे वक्त बाद अंजिक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंजिक्य रहाणे को चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में अंजिक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन इसके बाद वह अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके. टेस्ट फॉर्मेट में अंजिक्य रहाणे के आंकड़े बेहद निराशाजनक हैं. आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है.

क्या कहते हैं अंजिक्य रहाणे के टेस्ट आंकड़े?

टेस्ट फॉर्मेट में अंजिक्य रहाणे की एवरेज महज 38.46 की है. यह एवरेज भारत के लिए 5 हजार रन बनाने वाले बाकी बल्लेबाजों से कम है. यानि, भारत के लिए 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में अंजिक्य रहाणे का रिकार्ड सबसे बदतर है. भारत के लिए जितने बल्लेबाजों ने टेस्ट फॉर्मेट में 5 हजार रनों का आकड़ा छुआ है, किसी बल्लेबाज की एवरेज 40 से कम नहीं है. इस फेहरिस्त में महज अंजिक्य रहाणे का नाम शामिल है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए 5 हजार रन जरूर बनाए, लेकिन एवरेज बेहद बदतर है.

ऐसा रहा है अंजिक्य रहाणे का करियर

अंजिक्य रहाणे के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 85 टेस्ट मैचों में अंजिक्य रहाणे के नाम 5077 रन दर्ज हैं. इस दौरान अंजिक्य राहणे की एवरेज 38.46 जबकि स्ट्राइक रेट 49.5 की रही है. टेस्ट फॉर्मेट में अंजिक्य रहाणे के नाम 12 शतक दर्ज है. जबकि इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में 26 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. अंजिक्य रहाणे का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 188 रन है. इसके अलावा वह 90 वनडे मैच और 20 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Harmanpreet Kaur: आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को दिया झटका, टीम इंडिया के कप्तान पर लगा 2 मैचों का बैन

IND vs AUS: भारत के घरेलू शेड्यूल का हुआ एलान, जानें कब, कहां और किस टीम के साथ खेले जाएंगे मुकाबले?



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *