Picture Supply : TWITTER, ICC
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

Cricket World Cup Tremendous League: श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज में एशियाई टीम 2-0 से हार झेलने के बाद वनडे सीरीज में भी 1-0 से पिछड़ रही है। मंगलवार 28 मार्च को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना था। पर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 5-5 अंक मिल गए। इसी के साथ अब आठवीं टीम के क्वालिफिकेशन की रेस रोचक हो गई है। श्रीलंका को जहां इस मुकाबले के रद्द होने से फ्री में 5 अंक मिल गए तो साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ गई है। आपको बता दें कि भारत में इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इस लीग की टॉप 8 टीमें सीधे लीग स्टेज में क्वालीफाई करेंगी।

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। उसके लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा टॉप 8 में से 7 टीमें पक्की हो चुकी हैं। भारत होस्ट होने के नाते पहले से ही क्वालीफाई कर चुका है और वैसे भी तीसरे स्थान पर है। इस सूची की टॉप 8 टीमें मेन राउंड में जगह बनाएंगी। बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद लीग राउंड में आएंगी। सात टीमें कंफर्म हो गई हैं और अब खतरा है तीन बड़ी टीमें साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, और श्रीलंका के ऊपर जिनमें से कोई एक टीम ही सीधा लीग राउंड में जा सकती है। बाकी दो टीमों को क्वालीफायर में खेलना पड़ेगा जिसकी 18 जून से शुरुआत होगी। 

क्या हैं समीकरण?

मौजूदा वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं। श्रीलंका (82) को एक मैच खेलना है तो साउथ अफ्रीका (78) को नीदरलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं। उधर आयरलैंड की टीम भी अभी इस रेस में है जिसके 68 पॉइंट्स हैं और उसे बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 14 मई तक तीन वनडे मैच खेलने हैं। अब इन बचे हुए मैचों के हिसाब से समीकरण निकालें तो साउथ अफ्रीका को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए नीदरलैंड से दोनों मैच जीतने होंगे और श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे हर हाल में जीतना होगा। अगर श्रीलंका जीत जाती है और साउथ अफ्रीका कम से कम एक वनडे नीदरलैंड से हारती है तो श्रीलंका के 92 अंक हो जाएंगे और साउथ अफ्रीका एक हार और एक जीत के साथ 88 पर रह जाएगी। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग, पॉइंट्स टेबल

Picture Supply : ICC

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग, पॉइंट्स टेबल

उस कंडीशन में श्रीलंका ऊपर चली जाएगी। लेकिन अगर अफ्रीका दोनों मैच जीत जाती है तो श्रीलंका आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने के बाद भी बाहर हो सकती है। यहां से एक टीम तो रेस से बाहर हो जाएगी और एक मजबूत। उसके बाद भी नाम तय नहीं होगा, क्योंकि आयरलैंड को भी तीन वनडे मैच बांग्लादेश से खेलने हैं। अगर साउथ अफ्रीका अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है और उधर आयरलैंड तीनों मैच जीतती है तो दोनों के 98-98 अंक हो जाएंगे। यहां पर काम आएगा नेट रनरेट। यानी अभी पेंस फंसा हुआ है। आखिरी टीम का निर्णय 14 मई को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले आखिरी वनडे के बाद ही हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

Newest Cricket Information

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi Information देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket Information in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *