Picture Supply : AP
Neeraj Chopra

भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही। इस खिलाड़ी ने दोहा में हुई डायमंड लीग में जीत के साथ शुरुआत की। देश को नीरज से अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स में एक बार फिर से काफी उम्मीद होगी। वहीं इसी बीच नीरज ने देश का झंड़ा एक बार फिर से लहरा दिया है।

नीरज ने किया बड़ा कमाल

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा पुरुष जैवलिन थ्रो रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। वह ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 25 वर्षीय चोपड़ा पिछले साल 30 अगस्त को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे।

डायमंड लीग में किया था कमाल

दोहा में हुए डायमंड लीग सीरीज का ये पहला सीजन था। इसका समापन सितंबर में होगा। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, दूसरे राउंड में 86.04 मीटर, तीसरे राउंड में 85.47 मीटर, चौथा राउंड में उन पर फाउल हो गया। पांचवें राउंड में 84.37 मीटर, छठे राउंड में 86.52 मीटर का थ्रो फेंका है। उन्होंने पहले राउंड के बाद से ही बढ़त ले ली थी। 

डायमंड लीग में नीरज के 6 थ्रो:

88.67 मीटर

86.04 मीटर
85.47 मीटर
फाउल
84.37 मीटर
86.52 मीटर 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi Information देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Different Sports activities Information in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *