नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर होने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। कभी वो किसी खिलाड़ी की क्लास लगा देते है। तो कभी कुछ ऐसा कह देते है जिस वजह से उनकी हर तरफ चर्चा होती है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी से कुछ ऐसा पूछा जिसके बाद बवाल मच गया।
दरअसल, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तानी चैनल (Pakistan Channel) पर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) से उनके मुल्तान वाले वीडियो स्कैंडल के बारे में पूछा। इसके बाद स्टूडियो में बैठे एंकर्स और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने सब लोग हैरान रह गए।
Lala haven’t any Chill with imam…
Have a look at imam response after afridi disscussion….
Imam bhai 😄😄 pic.twitter.com/jkEZwmufXU— LEGEND々MiRzA 🏏♥️ (@alamgirraja94) March 7, 2023
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, ‘मुल्तान वाली जो वीडियो कॉल पकड़ी गई थी। मुझे मिस्बाह ने मैसेज किया था।मैंने बस बातें सुनी हैं। मैंने इसकी कोई ऐसी वीडियो नहीं देखी।’ इसके बाद शाहिद अफरीदी बोले, ‘इमाम बहुत अच्छा लड़का है। फरिश्ते तो नहीं हैं ना कोई भी। इंसान अपनी गलतियों से सीखता है। नौजवान आदमी है। हमने भी बहुत अच्छी जिंदगी गुजारी थी इस उम्र में।’
यह भी पढ़ें
बता दें कि, इमाम उल हक (Imam Ul Haq) अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इमाम पर आरोप लगा था कि वो एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहे थे। इमाम उल हक एक साथ 8 लड़कियों से बातचीत करते थे।
ट्विटर पर एक यूजर ने दावा किया था कि उसके पास इमाम की फोटो और वीडियो तक हैं। इतना ही नहीं इमाम उल हक की कई वॉट्सएप चैट्स भी वायरल हो चुकी हैं। जिसके बाद काफी बवाल मच गया था।