IND vs WI third ODI Enjoying 11 Prediction
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर उसके दांव खुद ही उल्टे पड़ गए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे वनडे से रेस्ट लिया था, वहीं संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। यह दोनों खिलाड़ी ही विफल साबित हुए थे। इसके बाद तीसरे और निर्णायक वनडे में अब जब सीरीज दांव पर लगी है तो रोहित और विराट की वापसी तय मानी जा रही है। वहीं सवाल अब यह खड़ा हो रहा है कि इस मुकाबले से कौन बाहर होगा? संजू सैमसन को एक ही मैच में मौका मिला है, सूर्यकुमार यादव दोनों मैचों में कमाल नहीं कर पाए लेकिन राहुल द्रविड़ ने उन्हें लगातार मौके देने की बात कही थी।
संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस?
उधर ईशान किशन ने लगातार दोनों वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाए हैं। शुभमन गिल को फॉर्म की तलाश है। ऐसे में तीसरे मुकाबले के लिए अगर देखा जाए तो टीम इंडिया में दो बदलाव तो तय माने जा रहे हैं रोहित और विराट के रूप में। ईशान ने दोनों मैचों में खुद को साबित किया है और वह आगे टी20 सीरीज का हिस्सा भी हैं। उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए संजू सैमसन को इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है। या फिर अगर ईशान खेलते हैं तो सैमसन व अक्षर की जगह रोहित और विराट की टीम में वापसी होगी। जबकि सूर्या और गिल का हर हाल में खेलना तय माना जा सकता है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को एक और मौका मिले अपनी लय वापस पाने के लिए।
10 साल बाद वनडे टीम में लौटेंगे उनादकट?
इसके अलावा उमरान मलिक ने शुरुआती दोनों मैचों में निराश किया है। यानी उनकी जगह जयदेव उनादकट की एंट्री हो सकती है जो 10 साल से वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। उनको मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो राइट आर्म पेसर का साथ मिल सकता है। पिछले दोनों मैचों में नई गेंद संभालने वाले हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका में नजर आएंगे। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा स्पिन की बागडोर संभाल सकते हैं। यानी युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है।
टीम इंडिया की संभावित Enjoying 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार।