BCCI Annual Contracts for Senior Ladies: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज (27 अप्रैल) सीजन 2022-23 के लिए महिला क्रिकेटर्स की नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की. इसमें 17 खिलाड़ियों को जगह मिली. इन 17 खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग ग्रेड में रखा गया है. हर ग्रेड की सालाना सैलरी अलग-अलग है. ठीक एक महीने पहले BCCI ने इसी तरह पुरुषों की भी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट में 26 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में रखा गया था. महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के इन ग्रेड्स में सैलरी का बहुत बड़ा फासला है. महज दोनों कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के टॉप ग्रेड की ही तुलना की जाए तो इसमें 14 गुना अंतर है.

टॉप ग्रेड में 6.50 करोड़ का अंतर
महिला क्रिकेटर्स के ‘ग्रेड ए’ में शामिल किए जाने वाली खिलाड़ियों को BCCI सालाना 50 लाख रुपए देता है, जबकि पुरुष क्रिकेटर्स के ‘ग्रेड ए+’ में शामिल खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 7 करोड़ है.

सेकंड ग्रेड में 16 गुना से ज्यादा का फासला
महिला क्रिकेटर्स की ‘ग्रेड बी’ खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 30 लाख है. वहीं, पुरुष क्रिकेटर्स की दूसरी ग्रेड यानी ‘ग्रेड ए’ में हर खिलाड़ी को 5 करोड़ सालाना दिया जाता है. यानी यहां 16 गुना से भी ज्यादा फासला है.

थर्ड ग्रेड में अंतर 30 गुना
महिला क्रिकेटर्स के ‘ग्रेड सी’ में शामिल खिलाड़ियों को महज 10 लाख रुपए सालाना सैलरी है. उधर, पुरुषों के थर्ड ग्रेड यानी ‘ग्रेड बी’ में 3-3 करोड़ मिलता है. यानी यहां पर दोनों की सैलरी में 30 गुना अंतर है. पुरुष क्रिकेटर्स में चौथी ग्रेड भी है. ‘ग्रेड सी’ में शामिल क्रिकेटर्स को 1-1 करोड़ सालाना सैलरी मिलती है, जबकि महिला क्रिकेटर्स में चौथी ग्रेड नहीं रखी गई है.

यह भी पढ़ें…

Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद 7-8 किलो कम हो गया यश दयाल का वजन, तबीयत भी है खराब; हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *