Picture Supply : AP
हार्दिक पांड्या

IND vs WI T20I Collection : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले तो भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज की ओर से रखे गए 150 रनों का पीछा नहीं कर पाई और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। इसके बाद अब स्‍लो ओवर रेट के कारण जुर्माना भी लगाया गया है। मैच के दौरान ही समझ में आ गया था कि आईसीसी आने वाले दिनों में बड़ा कदम उठा सकती है। नुकसान केवल टीम इंडिया को ही नहीं हुआ है, इसकी जद में वेस्‍टइंडीज की टीम भी आई है। 

भारत और वेस्‍टइंडीज पर लगा स्‍लो ओवर रेट का जुर्माना 

भारत और वेस्टइंडीज पर तीन अगस्त को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में पहले टी20I के दौरान स्‍लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। पहले T20I मुकाबले में दोनों टीमें अपनी गेंदबाजी पारी के दौरान न्यूनतम ओवर गति से पीछे रह गईं, यही कारण है कि उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। भारत ने अपनी गेंदबाजी पारी के दौरान एक ओवर कम डाला, जिसके कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत कम कर दिया गया। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिससे उनके खिलाड़ियों की मैच फीस में दस प्रतिशत की कटौती हुई है। आईसीसी ने बताया है कि जुर्माना खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसके अनुसार, खिलाड़ियों को निर्धारित समय में उनकी टीम की ओर से प्रत्येक ओवर फेंकने में विफल रहने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो मैच फीस की 50 प्रतिशत की सीमा के तहत है।

दोनों कप्‍तानों ने स्‍वीकार की अपनी गलती 
आईसीसी ने बताया है कि वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसका मतलब ये हुआ कि अब इस मामले में आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं होगी। ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे।

टीम इंडिया को अब अगले मुकाबले में करनी होगी वापसी 
पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब पीछे हो गई है। हालांकि अभी भी चार मैच बाकी हैं और इसमें टीम इंडिया वापसी कर सकती है। वैसे भी टेस्‍ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे, लेकिन टी20 का पहला ही मैच हराने के बाद अब भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ को नए सिरे से इस पूरे मामले पर विचार करना होगा। बाकी मैच गुयाना और फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। इसे अगले साल जून में खेले जाने विश्‍व कप की तैयारियों के तहत देखा जा रहा है। 

टीम इंडिया की इस दौरे में ये दूसरी हार 
अभी तक के टीम इंडिया के दौरे की बात करें तो टेस्‍ट सीरीज से इसका आगाज हुआ, जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे टेस्‍ट में भी भारतीय टीम आगे चल रही थी, लेकिन बारिश के कारण खेल रोक दिया गया, जिससे मैच ड्रॉ यानी बराबरी पर खत्‍म हो गया। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत हुई, इसका पहला मैच भारतीय टीम ने जीतने में कामयाब हासिल की, लेकिन दूसरा मैच हार गई। इससे सीरीज बराबरी पर आकर खड़ी हो गई, लेकिन आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्‍जा कर लिया। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है, ये देखना दिलचस्‍प होगा। 

Newest Cricket Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *