<p type="text-align: justify;"><a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.abplive.com/subject/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर में सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हराकर यह मुकाम हासिल किया. हालांकि फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फाइनल मैच में भी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.</p>
<p type="text-align: justify;">सीएसके ने नीलामी में बेन स्टोक्स पर बड़ी उम्मीद के साथ दांव लगाया था. सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. लेकिन सीएसके का यह दांव बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. बेन स्टोक्स ने इस सीजन में महज दो ही मैचों में हिस्सा लिया. इन दो मैचों में बेन स्टोक्स बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने महज 15 रन ही बनाए. चोटिल होने की वजह से यह पहले ही साफ हो गया था कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं करेंगे.</p>
<p type="text-align: justify;">पिछले हफ्ते चोट में इजाफा होने की वजह से बेन स्टोक्स इंग्लैंड वापस लौट गए. अब यह साफ हो गया है कि बेन स्टोक्स फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया वापस नहीं आएंगे. सीएसके बेन स्टोक्स को अगले साल के लिए रिटेन करेगा या नहीं यह साफ नहीं है.</p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>खराब है स्टोक्स का रिकॉर्ड</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में बेन स्टोक्स का आईपीएल में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड बेहद खराब ही रहा है. पिछले साल तो बेन स्टोक्स खरीदे जाने के लिए ही उपलब्ध नहीं थे. 2021 में स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से सिर्फ एक मैच ही खेला था. जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था.</p>
<p type="text-align: justify;">2020 में भी बेन स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से सिर्फ 8 ही मैच खेले थे. आईपीएल के 6 साल के कैरियर में बेन स्टोक्स ने 45 ही मैच खेले हैं. हालांकि इतने कम मैचों में भी बेन स्टोक्स दो शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. इसी वजह से हर बार नीलामी में उनको टीमें बड़ी रकम चुकाकर खरीदती रही हैं.</p>



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *