IPL 2023 LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर भिड़ गए थे. इन दोनों को बहस करना भारी पड़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली और गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक को भी नहीं बख़्शा गया. उन भी जुर्माना लगाया गया है.
कोहली और गंभीर के बीच मैच के दौरान भयंकर बहस हुई थी. इससे पहले नवीन-उल-हक, कोहली से उलझ गए थे. ‘इंडिया टुडे’ की खबर के मुताबिक कोहली और गंभीर पर इसके लिए 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. गंभीर ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के अपराध को स्वीकार किया है. इसके तहत अगर खिलाड़ी लेवल 2 का अपराध करते हैं तो उन्हें आर्थिक दंड दिया जा सकता है. नवीन ने लेवल 1 का अपराध किया है. इस वजह से उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.
दरअसल इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान लखनऊ को तीन ओवरों में 48 रनों की जरूरत थी. मैच के 17वें ओवर के दौरान नवीन और अमित मिश्रा क्रीज पर थी. इस दौरान नवीन कोहली से भिड़ गए. नवीन, कोहली के पास गए और कुछ कहने के बाद वहां से निकल गए. इस दौरान अमित मिश्रा बीच में आए. कोहली ने इसको लेकर अंपायर से बात की. इसके बाद गौतम गंभीर से भी कोहली का टकराव हुआ. दोनों के बीच बहस हुई. कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस के दौरान केएल राहुल बचाव करने पहुंचे थे. हालांकि इसके बाद दोनों को ही शांत करवा दिया गया. कोहली और गंभीर ने मैच के बाद हाथ भी मिलाया था.
Once more???😵😵😵 #viratkohli #Gambhir pic.twitter.com/HDiv9Q2yzl
— Arava Pavan Sri Sai (@Pavan_1102_) Could 1, 2023
Watching aggressive Kohli is again 😭🥹🫠🫶 is lob. #ViratKohli #IPL2023 #RCBVSLSGpic.twitter.com/WU0ZlwXHtr
— Mayur (@133_AT_Hobart) Could 1, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: Virat Kohli ने दिखाई दरियादिली, सुरक्षा में सेंध लगाकर मैदान पर पहुंचा फैन तो लगाया गले