Virat Kohli Century IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में अपना 28वां शतक लगाया. इससे पहले कोहली ने आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में शतक साल 2019 के नवंबर महीने में आखिरी बार लगाया था. इस शतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

एक देश के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतकीय पारियां खेली थीं. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन का नाम शुमार है जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 19 शतकीय पारियां इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में कामयाब हुए थे.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर फिर से सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 17 बार शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे. विराट कोहली अब इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जो अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, इसके अलावा विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतकीय पारियां अब तक खेल चुके हैं.

एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगा चुके हैं विराट कोहली

मौजूदा समय में यदि वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो उसमें एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम पर इस समय सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड है. कोहली के नाम जहां अब 75 शतक दर्ज हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके नाम पर 45 शतक दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 45 शतक लगा चुके हैं जबकि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर इस समय 43 अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारियां दर्ज हैं.

 

यह भी पढ़े…

IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका, आईपीएल का पूरा सीजन मिस कर सकते हैं जॉनी बेयरस्टो



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *