Robin Uthappa T10 2023 Eliminator : रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम हरारे हेरिकेन्स ने टी10 2023 के एलिमिनेटर में केपटाउन सैम्प आर्मी को 9 विकेट से हराया. इस मुकाबले में उथप्पा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 36 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. केपटाउन ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 146 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में हरारे ने 9.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. हरारे ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. अब उसका सामना डरबन कलंदर्स से होगा.

केपटाउन ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन बनाए. इस दौरान गुरबाज ने 26 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. राजपक्षे ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए. करीम ने 10 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 12 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. 

हरारे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली. इस दौरान रॉबिन उथप्पा ने कप्तानी पारी खेली. उथप्पा अंत तक टिके रहे. उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इविन लुईस ने 6 गेंदों में 12 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. डोनावोन फेरेरा ने 16 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए. 

बता दें कि टी10 लीग का पहला क्वालीफायर डरबन कलंदर्स और जोबर्ग के बीच खेला गया. इस मैच में जोबर्ग ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही जोबर्ग ने फाइनल में जगह बनाई. वहीं डरबन ने हार के साथ ही दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. एलिमिनेटर मैच में हरारे और केपटाउन के बीच खेला गया. केपटाउन हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जबकि हरारे क्वालीफाटर में पहुंच गई. अब दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम 29 जुलाई को फाइनल में जोबर्ग से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें : Asian Video games 2023: एशियन गेम्स के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगी हरमनप्रीत, पढ़ें क्या है वजह



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *