कमलनाथ ने आगे कहा, “बीजेपी दिल्ली से ही मध्य प्रदेश का चुनाव संचालित कर दिखा रही है कि उसे न तो मध्य प्रदेश के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर। दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है, न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक बीजेपी की समझ में नहीं आयेगी। बीजेपी की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।