मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के एक दिन बाद मंगलवार को राज्य के पांच निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। दरअसल पांचों विधायकों ने आगामी चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार के रूप में लड़ने के लिए तकनीकी औपचारिकताओं के अनुरूप विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
मिजोरम विधानसभा सचिव लालमहरुइया ज़ोटे ने अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा कि लालछुआनथांगा (आइजोल दक्षिण-2 निर्वाचन क्षेत्र), वी. एल. ज़ैथनज़ामा (आइज़ोल पश्चिम-3), वनलालहलाना (आइज़ोल उत्तर-1), सी. लालसाविवुंगा (आइज़ोल दक्षिण-1), और वनललथलाना ( आइजोल उत्तर-2) ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और पांच निर्वाचन क्षेत्र मंगलवार से खाली हो गए।